आंख दुखना (Eye Pain) in Hindi - जाने लक्षण कारण और इलाज

Eye Pain

आंख दुखने  के लक्षण :

आंख दुखने के रोग में आंखों में दर्द और जलन होने लगती है। आंखें लाल हो जाती हैं। धूल, कंकड़ आदि आंखों में पड़ जाने से भी आंख दर्द करने लगती हैं।

आंख दुखने के उपचार:

  • बथुए का रस दुखती आंख में डालने से आंख का दुखना बंद हो जाता
  • हल्दी के पतले धोल में कपड़ा भिगोकर उस कपड़े को आंखों पर रखने से आंख दर्द खत्म हो जाता है।
  • सोते समय शहद की एक या दो बूंद दुखती आंख में डालिये सुबह जगने पर आंख का दर्द गायब रहेगा।
  • गुलाब जल में थोड़ी फिटकरी मिलाकर दिन में तीन-चार बार आंख में डालने से आंख का दर्द दूर हो जाता है।
  • यदि आंखें बारम्बार दर्द करने लगती हैं तो नियमित रूप से हर पंद्रहवें दिन आंख में एक
  • या दो बूंद नींबू का रस डालिये। कुछ समय पश्चात् आंखें दुखना बंद हो जायेगा।
  • लाल मिर्च को नाममात्र के पानी में पीसकर लेप बना लीजिए जो आंख दर्द कर रही है,
  • उस आंख के पैर के अंगूठे के नाखून पर यह लेप लगाइये। आंखें दुखना दूर हो जायेगा।

आंख दुखने के दवा-रहित उपचार :

  • दिन में तीन-चार बार स्वच्छ जल से आंख को धोयें रात में सोने से पहले नियम बना लें कि आंखों को धोने के बाद ही सोना है।
  • बर्फ के पानी में साफ कपड़ा भिगोकर आंख की सिंकाई करें।
  • हल्के गरम पानी में कपड़ा भिगोकर भी आंख की सिंकाई की जा सकती है।

आंख दुखने  से रोकने के लिए कुछ सावधानी एवं बचाव:

  • तेज धूप, तेज हवा आदि से आंखों को बचाइये।
  • आंखों को पोंछने के लिए हमेशा स्वच्छ कपड़े का प्रयोग करें।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने